जिला मुख्यालय खंडवा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 21 नवंबर को मैराथन दौड़ के साथ किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल रहेंगे उपस्थित।
सांसद खेल महोत्सव को लेकर खंडवा विधानसभा कि बैठक सांसद निवास पर संपन्न।
खंडवा।। देश के प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वह अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ भारत सरकार की एक अच्छी पहल है जिसके का उपदेश स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है और खिलाड़ियों को अच्छा मंच प्रदान करना हें। इसका आयोजन पुरे लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होगा। सांसद खेल महोत्सव को लेकर सांसद निवास पर एक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें आयोजन के विधानसभा प्रभारी दिनेश पालीवाल ने बताया की 21 नवम्बर को मैराथन दौड़ के साथ सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमे प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं सभी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही 10 अलग़ अलग प्रकार के खेल पूरे संसदीय क्षेत्र में आयोजित होगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत संसदीय क्षेत्र की खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, योग के साथ ही पारंपरिक खेल में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। सांसद खेल महोत्सव के पंजीयन का शुभारंभ सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा विगत दिनों किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया है। सांसद खेल महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में प्रभारी दिनेश पालीवाल के साथ ही हरीश कोटवाले, सदानंद यादव, तपन डोंगरे, मंगलेश तोमर, प्रवक्ता सुनील जैन, चंद्रेश पचौरी, प्रदीप यादव, पार्षद ओमप्रकाश सिलावट, सागरआरतानी,
अनूप पटेल, पार्षद सुनील जायसवाल, मोहन गंगराडे, रोहित मिश्रा, दीप सिंह झाला,योगेश जोशी, तजेंद्र बाथम, यशदीप चौरे, कपिल अंनजने, विजय महाजन, हेमंत पाटिल, आशीष पारे, अनिल भगत, श्याम पाटीदार सहित पार्टी की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply