मनावर निप्र :- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष एवं गंधवानी विधायक श्री उमंग सिंगार, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे तथा धार जिला एनएसयूआई अध्यक्ष कृष्णा पंवार ने युवा नेता श्री जिशान खान खान को उनकी संगठनात्मक सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन. एस. यू.आई.) के मनावर विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति की घोषणा के बाद क्षेत्र के कांग्रेसजनों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा गया। इस अवसर राजेश पवार, पार्षद मनोज सवनेर (जिम्मी), युवा कांग्रेस जिला महासचिव अयाज खान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संग्राम सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सवनेर, आशीष पाटीदार, रविन पाटीदार, महेंद्र बर्फा, राम मुकाती, रवि सोलंकी, योगेन अलावा, योगेश जामोद, देवनारायण मुवेल, सेफान मंसूरी, आर्यन सोलंकी, फैजान मंसूरी, फहीम पठान, मोइन पठान, समीर पठान और जैकरिया खत्री सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिशान खान को शुभकामनाएं दीं। नई जिम्मेदारी मिलने पर जिशान खान ने कहा कि वे एनएसयूआई की नीतियों और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र हितों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए युवाओं की एकजुटता ही उनकी प्राथमिकता होगी
Leave a Reply