चापोरा पंचायत ने बाप बेटों का बनाया प्रमाण पत्र फर्जी तो नहीं
बुरहानपुर जिले के ग्राम चापोरा में ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 6 , 11 , 25 को बाप और बेटे के दो प्रमाण पत्र उप सरपंच रविंद्र महाजन के हस्ताक्षर से जारी किए गए दोनों प्रमाण पत्रों में एक में उप सरपंच और दुसरे में केवल सरपंच लिखा गया है । तथा यह जारी करना बताया गया है । जब की हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति ने किए हैं क्या यह प्रमाण पत्र फर्जी है या हस्ताक्षर कर्ता फर्जी है । ग्राम पंचायत के लिपीक कैलाश नेरकर को यह भी जानकारी नहीं है । प्रमाण पत्र में सरपंच की सील लगाते हुए एक जगह पेन से उप लिखा गया है दुसरी जगह केवल सरपंच की सील लगी हुई है । हस्ताक्षर करते समय प्रमाण पत्र देते समय सही है या नहीं है क्या यह देखने के लिए पंचायत पदाधिकारीओ को समय भी नहीं है । ग्राम पंचायत उपसरपंच ने देखा नहीं है या देखकर पद का दुरुपयोग कर रहे हैं । यह प्रमाण पत्र एक प्रमाण है । क्या सरपंच उपसरपंच दोनों पद एक ही व्यक्ति संभाल रहा है । यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।
Leave a Reply