18 नवंबर को सजेगा झकनावदा बाबा श्याम का लगेगा दरबार होगा भजन संध्या का आयोजन।
पेटलावद झकनावदा नगर में 18 नवंबर 2025 मंगलवार को बाबा श्याम जी का पंडाल लगने वाला है जिसमे होगी इत्र की बौछर मधुर भजनो का संगम जिसका समय रात्रि 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा श्याम का विशाल महाकीर्तन समिति के सदस्यो के द्वारा आयोजित करने की इच्छा जताई है।
बाबा का होगा मनमोहक अंदाज मे श्रृंगार ओर होगी फूलो की वर्षा के साथ सुगंधित होगा पंडाल बाबा के इत्र से।
जिसमें बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार, 56 भोग, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योत दर्शन, एवं महाप्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा।
अतः सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है की आप सभी अपने परिवारजनों के साथ इस आयोजन मे पधार कर हमे अनुग्रहित करे।
भजनो की प्रस्तुति इनके द्वारा दी जाएगी।
इस महाकीर्तन में बाबा को रिझाने आ रहे भजन प्रवाहक ~ दिनेश गुंडिया पिपरनी (धार) आप के अपने क्षेत्र से महेन्द्र चौहान झकनावदा (झाबुआ) सुप्रसिद्ध भजन गायिका गायत्री जी वैष्णव ताजखेड़ा (रतलाम) अपनी मधुर वाणी से बाबा श्री श्याम को भजनों के माध्यम से रिझायेगे।
उत्सव स्थल ~ श्री राम मंदिर प्रांगण (नीम चौक) पुरानी पुलिस चौकी झकनावदा।
आयोजक समिती ~ करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा क्षेत्र के समस्त श्याम प्रेमियों से इस महाकीर्तन में पधारकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील करते है। जय श्री श्याम।
Leave a Reply