राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस *और विश्व उर्दू दिवस 9 नवंबर को डॉ सैयद खालिद केस,शाद कुरैशी,एज़द कुरैशी भोपाल को सम्मानित किया
मनावर
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट,परख साहित्य मंच,कोमी एकता कमेटी अखिल निमाड़ लोक परिषद, प्रेस क्लब बाकानेर के सयुक्त आयोजन वरिष्ठ पत्रकार संपादक नौशाद कुरैशी भोपाल के मुख्य आतिथ्य में 9 नवंबर राष्टीय विधिक सेवा दिवस और विश्व उर्दू दिवस पर डॉ सैयद खालिद केस प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भोपाल,
शाद कुरैशी बीटेक फर्स्ट ईयर
टीआईटी भोपाल, टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल,एज़द कुरैशी 8वीं
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 भोपाल को उत्कृष्ट कार्य के लिए
प्रतीक चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया।
सैयद खालिद केस ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना आवश्यक है।
शाद कुरैशी,एज़द कुरैशी ने कहा पढ़ाई लिखाई शिक्षा तालीम जरूरी है जिससे हम आजकल दोनों संवार सकते है।
इस अवसर पर विश्वजीत सेन, सैयद रिजवान अली,मलखान सिंह पटेल,तसव्वुर हुसैन,जालिम सिंह तोमर (हरि ) गुडविन बारचे,सैयद अस्पाक बबलू मौजूद रहे।
संचालन सैयद रिजवान अली ने किया। आभार सैयद अखलाक अली ने माना।
Leave a Reply