सीटू के 15वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन महासचिव की रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों ने की व्यापक चर्चा, मजदूर-किसान मैत्री पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के 15वें राज्य सम्मेलन का दूसरा दिन सोमवार को सार्थक विमर्श और प्रस्तावों के पारित होने के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन महासचिव की रिपोर्ट पर प्रतिनिधियों ने बहस की शुरुआत की। इस दौरान 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट का समर्थन करते हुए बीते तीन वर्षों में हुए श्रमिक आंदोलनों, संगठन के निर्माण, संचालन और संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न वर्गों के श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए सामूहिक रणनीति पर विचार-विमर्श किया। बहस में कोयला, सीमेंट, मैंगनीज खदान, आंगनवाड़ी, आशा-उषा, औद्योगिक श्रमिक, दवा प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट, हम्माल-पल्लेदार, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग और टेक्सटाइल कर्मियों सहित कई क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। हाल ही में हुई 9 जुलाई 2025 और 16 फरवरी 2024 की हड़तालों के साथ-साथ आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता!
Leave a Reply