गुना: मामूली विवाद में किसान की हत्या, दो बच्चे हुए अनाथ
शहर के कैंट थाना अंतर्गतनानाखेड़ी मंडी में रविवार रात मामूली विवाद के बाद किसान सोनू यादव (32) की पत्थर, लाठी और लुहांगी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, सोनू ट्रैक्टर लेकर मंडी में प्रवेश कर रहे थे, तभी पारदी समाज के दो युवकों से रास्ता देने को लेकर कहा-सुनी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन देर रात करीब 11 बजे आरोपी अपने साथियों के साथ लौटे और सोनू पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर फरार हो गए। शव रातभर मंडी में पड़ा रहा, जिसे सोमवार सुबह परिवार वालों ने उठवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार सगे भाई बताए जा रहे हैं। सोनू के जीजा माखन यादव ने बताया कि उसके पास अपनी जमीन नहीं थी और वह दूसरों के खेतों में काम करता था। वर्ष 2018 में पत्नी की मौत के बाद वह दो छोटे बच्चों की परवरिश अकेले कर रहा था। अब पिता के निधन से दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने मंडी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।
Leave a Reply