पदम कुंड निवासी स्वर्गीय सोनू शर्मा के निधन के पश्चात शासन योजना अंतर्गत परिजनों को ₹4 लाख राशि का स्वीकृति पत्र महापौर द्वारा प्रदान किया गया।
खंडवा।। नर सेवा ही नारायण सेवा के अंतर्गत पदम कुंड निवासी स्व. सोनू प्रसाद शर्मा जी के असामयिक निधन पर महापौर श्रीमति अमृता अमर यादव के प्रयासों से शासन द्वारा निर्धारित आपदा राहत मद अंतर्गत ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत कराई गई थी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि यह राशि शासन की जनकल्याणकारी नीति के तहत पीड़ित परिवार के संबल हेतु प्रदान की गई। शनिवार को यह सहायता राशि का स्वीकृति पत्र स्वर्गीय सोनू प्रसाद शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती राधा शर्मा एवं परिवारजनों को महापौर अमृता यादव,अमर यादव, सुनील जैन, संटी चौबे, अश्विन साहू, टीटू गौर, सुनील पाटिल द्वारा सोंपा गया।
Leave a Reply