पुलिस चौकी उमरबन थाना मनावर की मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही ग्राम जामनिया मोटा में पकडाया गांजे के पौधों से भरा खेत
पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मागदर्शन में तथा एसडीओपी मोनिका सिंह एवं थाना प्रभारी श्री इश्वर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस चौकी उमरबन के द्वारा दिनांक 06.11.2025 को ग्राम जामनिया मोटा में कार्यवाही करते हुए आरोपी सरदार पिता भूरेसिंह निवासी जामनिया मोटा के खेत से 75 अवैध गांजे के पौधे जप्त किये। कुल वजन 112.6 किलो ग्राम गांजा कीमती 6 लाख रूपये करीबन का जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि अश्विन चौहान चौकी प्रभारी उमरबन, सउनि दिलीपसिंह वसुनिया, आरक्षक अरविंद पवार, कपिल कनासे, जितेंद्र मांडवी, का उल्लेखनीय कार्य रहा।
Leave a Reply