उज्जैन थाना भैरवगढ़ पुलिस को मिली सफलता। दो वर्ष से अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे फरार चल रहे इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
थाना भैरूगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इनामी आरोपी श्यामलाल उर्फ श्याम की तलाश करते दिनांक 05.11.2025 को मदरसे के आगे उन्हेल रोड भैरवगढ से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना भैरवगढ़ में धारा 8/15 एनडीपीएसए एक्ट का दर्ज था।
गिरफ्तार आरोपी
श्यामलाल उर्फ श्याम पिता बंशीलाल जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी लोहावट जिला जोधपुर (फलोदी)राजस्थान।
Leave a Reply