उपभोक्ता अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की सरकार से अपील,उपभोक्ता हित में हो त्वरित कार्रवाई!
भोपाल/ मध्य प्रदेश में उपभोक्ताओं से जुड़े अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस गंभीर विषय पर उपभोक्ता अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने राज्य सरकार से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में व्यवसायियों द्वारा मिलावटखोरी, जमाखोरी, एक्सपायर सामान की बिक्री, और उचित मूल्य से अधिक कीमत वसूलना जैसी गतिविधियाँ आम होती जा रही हैं, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का खुला उल्लंघन हैं। यह न केवल आर्थिक शोषण है बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ भी है।
श्री तिवारी ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी और ई-कॉमर्स धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उपभोक्ताओं को नकली वेबसाइटों, फर्जी कस्टमर केयर नंबरों और गलत उत्पादों की डिलीवरी से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है,कि ऑनलाइन फ्रॉड्स पर नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी तंत्र बनाया जाए और साइबर सेल को अधिक संसाधन और अधिकार दिए जाएं ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।
प्रदेश अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित व्यापारिक व्यवहार की सूचना तुरंत उपभोक्ता हेल्पलाइन या संबंधित विभाग को दें। उन्होंने कहा कि संगठन शीघ्र ही प्रदेशभर में “उपभोक्ता जागरूकता अभियान” शुरू करेगा, ताकि हर नागरिक अपने अधिकारों को पहचान सके और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज उठा सके।
Leave a Reply