छोटी – मोटी समस्याओं से तनाव में नहीं आए, अपने पैरेंट्स या मित्र से साझा करे समस्या एसडीओपी श्वेता शुक्ला
मंडलेश्वर / कोई भी बालिका छोटी- मोटी समस्या से तनाव में नहीं आए अपनी समस्या को पेरेंट्स या अपने करीबी मित्र से शेयर करे यह जीवन अमूल्य है आपसे आपके परिवार की आशाएं जुड़ी है इसलिए किसी भी समस्या का निडर और आत्मविश्वास के साथ सामना करे कोई गलत कदम उठाने से पहले सोच विचार करे आपसे आपके परिवार का भविष्य जुड़ा है।उक्त प्रेरक उदगार मंडलेश्वर की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्वेता शुक्ला ने शासकीय महाविद्यालयीन अ.जा. कन्या छात्रावास शासकीय सीनियर अ.जा. कन्या छात्रावास एवं शासकीय सीनियर अ.ज.जा. कन्या छात्रावास में पुलिस विभाग के विशेष अभियान मुस्कान 2025 के तहत व्यक्त किये।आपने बालिकाओं को सचेत किया कि वे किसी के बहकावे में आकर गलत कदम नहीं उठाएं क्योंकि 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की की सहमति कानूनी तौर पर मान्य नहीं होती है।अगर नाबालिक लड़की अपनी मर्जी से भी किसी के साथ जाती है तो यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।इसलिए अपने माता पिता की अनुमति के बिना कही नहीं जाएं। छात्रावास में रहने वाली बालिकाएं जब घर परिवार छोड़कर आती है तो कभी कभी कुछ लड़कियां डिप्रेशन में चली जाती है डिप्रेशन में जाने से कभी कभी बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है।इसलिए लड़किया एकांत में नहीं रहे ग्रुप बनाकर रहे सीनियर लड़कियां छोटी लड़कियों का ध्यान रखे उनका मार्गदर्शन करे।अगर कोई आपको घूरता है आपका पीछा करता है या कोई टिप्पणी करता है तो इसे नजर अंदाज नहीं करे इसकी शिकायत अपनी अधीक्षक या स्कूल की शिक्षक से करे मामला गंभीर होने पर इसकी शिकायत पुलिस में करे।अपने छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया।कार्यक्रम का संचालन पी एल वी दुर्गेश राजदीप ने किया छात्रावास अधीक्षिका गोदवरी बुंदेला , सुषमा वर्मा एवं श्रीमती ज्योति खेड़े ने एसडीओपी स्वेता शुक्ला का स्वागत किया।
Leave a Reply