कार्तिक पुर्णिमा पर दिंडी सोहला का हुआ समापन

रमाकांत वासुदेवराव मोरे

कार्तिक पुर्णिमा पर दिंडी सोहला का हुआ समापन

बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के ग्राम चापोरा में कार्तिक माह के उपलक्ष में श्री राम मंदिर परिसर से प्रतिदिन सुबह श्री राम भजनी मंडल द्वारा दिंडी सोहला यात्रा का आयोजन किया जाता था । जिसमें ग्राम के वारकरी संप्रदाय के पुरुष , महिलाएं एवं बाल सेवेकरी बड़ी संख्या में भजन गाकर ग्राम की परिक्रमा कर ग्राम में भक्तिमय वातावरण निर्माण होकर वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर पुजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते थे । तथा ग्रामीणों को भक्ति भाव से जोड़ने के लिए प्रेरित करते थे । ग्राम के भजनी मंडल सदस्य सुनील महाजन ने बताया की यह दिंडी यात्रा 32 वर्षों से चल रही है । 32 वर्ष पुर्व में भी हमारे पुर्वज दिंडी यात्रा का आयोजन करते थे । उसी परंपरा को देखते हुए आज भी वर्तमान में रोज सुबह गांव की परिक्रमा कर दिंडी यात्रा का कार्य निरंतर कर रहे हैं समापन के दिन सजीव झांकियो में श्रीकृष्ण के रूप में मनुश्री गजानन आवारकर एवं राधा के रूप में धनश्री राजेश सोनवने को सजाया गया । दोपहर में श्री राम मंदिर परिसर में राम मंदिर भजनी मंडल के भाविक श्रद्धालुओं के सहयोग से महाप्रसादी का वितरण किया जाता है । जिससे गांव में भक्ती भाव से जुडकर भजनों की ताल पर थिरकते हुए ग्राम में एकता का प्रतीक दिखाई देता है । दिंडी यात्रा का समापन दहीहंडी मटकी फोड़ कार्यक्रम कर भजनों के साथ पटाखों के आतिशबाजी से समापन हुआ ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!