लायंस भोजन सेवा केंद्र हरसूद का सफलता पूर्वक एक माह हुआ संपन्न, हरसूद क्लब की संस्थापक एवं जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब हरसूद “युवांश” एवं “प्रेरणा” का संयुक्त प्रयास रहा सफल
लायंस भोजन सेवा केंद्र हरसूद का सफलता पूर्वक एक माह हुआ संपन्न, हरसूद क्लब की संस्थापक एवं जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब हरसूद “युवांश” एवं “प्रेरणा” का संयुक्त प्रयास रहा सफल
*लायन ज्ञानेंद्र तिवारी: लायंस क्लब के इस परमानेंट प्रोजेक्ट की हरसूद नगर के नगरवासी एवं समाजसेवी कर रहे सराहना*
*हरसूद* : *डिस्ट्रिक्ट 3233जी द्वारा निर्देशित सेवा सप्ताह 2025 में 3 अक्टूबर 25 को फूड फॉर हंगर के दिन स्थाई प्रोजेक्ट “लायंस भोजन सेवा केंद्र हरसूद ” का शुभारंभ किया गया था।* *आज एक माह सफलता पूर्वक संपन्न।*
*परमानेंट प्रोजेक्ट* “फूड फॉर हंगर” के अंतर्गत *”लायंस भोजन सेवा केंद्र” “लायंस क्लब हरसूद “युवांश एवं प्रेरणा”* द्वारा *प्रतिदिन* अनुसार आज 03 नवंबर को भी निशुल्क भोजन वितरण “संत बुखारदास बाबा शासकीय चिकित्सालय हरसूद” में किया गया। *क्लब संस्थापक एवं वर्तमान जोन चेयरपर्सन लायन प्रेरणा दुबे एवं रीजन चेयर पर्सन लायन राजीव मालवीय जी के मार्गदर्शन* से प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है । लायंस क्लब हरसूद अध्यक्ष “लायन ज्ञानेंद्र तिवारी एवं लायन डॉक्टर नीलम मिश्रा” के नेतृत्व में सफल संचालन । नगर के कई समाज सेवी मदद के लिए आगे आ रहे ।
आज कमल कांत भारद्वाज पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री हरिराम जी छलोत्रे पूर्व पार्षद एवं समाज देवी. सचिव लायन सतीश शर्मा , लायन अंजली गंगराड़े,लायन महंत गरीबदास मालाकार,लायन रजनी गोरखे, लायन राजेश यादव , लायन महेश शुक्ल , लायन डॉ आशीष राज मिश्रा, लायन संतोष यादव , लायन अनिल रामदेव जी और अन्य लायन साथी उपस्थित रहे । *पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमल कांत भारद्वाज( बबलू भैया) द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के साथ जन्मदिन और सभी कार्यक्रम लायंस भोजन सेवा केंद्र में करने का आवाहन किया और प्रतिमाह 02 दिन का भोजन उनकी ओर से प्रदान किये जाने कि घोषणा कि तथा साथ ही हमेशा लायंस क्लब को हमेशा शहयोग का आश्वासन दिया.
Leave a Reply