प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
खरगोन 03 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन में भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक और शिक्षा के प्रतीक भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, जनभागीदारी समिति सदस्य एवं अध्यक्ष तथा विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा के बल पर समाज को नई दिशा दी।” उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों में समानता, अनुशासन और शिक्षा के महत्व को उजागर करने का माध्यम भी बनेगी।
Leave a Reply