धार जिले के ज्ञानपुरा में महिला श्रम सेवा न्यास द्वारा दिनाँक 03/11/2025 को आगेवान मिलन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमे 10 ग्राम पंचायत ने से लगभग 100 बहनो ने भाग लिया। इस समारोह के माध्यम से बहनो ने बताया की वे गावों में कैसे कार्य करते है, जैसे
आजीविका के कार्य, गाँव विकास के कार्य आदि। जिला समन्वयक रेवसिंग भाभर इस समारोह में सम्मिलित हुए उनके समक्ष बहनों ने अपने गाँव की समस्याओं को बताया और अपने कार्यानुभव भी सांझा किये उन्होंने आश्वसंन् दिया कि जल्दी ही आपके गावों की समस्या का समाधान किया जायेगा इस कार्यक्रम में सेवा संस्था से प्रतिभा यादव, अन्नपूर्णा प्रजापत, ठाकुर सिंह गुंडिया,रेखा गुड़िया आदि उपस्थित रहे
Leave a Reply