जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर मध्य प्रदेश के पत्र अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी गणना प्रपत्र को भरे जाने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर दिनांक दो नवंबर 2025 को प्रशिक्षण रखा गया

रमाकांत वासुदेवराव मोरे

जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर मध्य प्रदेश के पत्र अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण

संबंधी गणना प्रपत्र को भरे जाने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर दिनांक दो नवंबर 2025 को प्रशिक्षण रखा गया इस प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित गणना पत्रक प्रत्येक मतदाता को भरना है इस कार्य हेतु समस्त शिक्षकों कक्षा 1 से 12 तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है ताकि वह स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों तथा अन्य परिचित लोगों का प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान कर सके इस कार्य हेतु रविवार दिनांक 2 नवंबर 2025 को समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण सीताबाई रामचंद्र राव देशमुख सांदीपनि विद्यालय शाहपुर में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ इसमें शाहपुर संकुल अंतर्गत तथा इच्छापुर संकुल अंतर्गतशिक्षकों ने भाग लिया इसी प्रकारअन्य संकुल के शिक्षकों द्वारा भी इसमें भाग लिया मास्टर ट्रेनरश्री धर्मेंद्र देशमुख द्वारा बताया गया की प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची 2025 से मतदाता सूची 2003 के साथ मिलान करने के लिए यह प्रपत्र भर कर देना है तो उसे 2003 की स्थिति में जानकारी भरकर देनी है। 2003 की मतदाता सूची किस प्रकार ऑनलाइन प्राप्त करनी हैउसे भी मास्टर ट्रेनर द्वारा समझाया गया तथा गणना प्रपत्र किस प्रकार से भरना है इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्री धर्मेंद्र देशमुख श्री विजय तुलसकर श्री महेंद्र महाजन तथा श्री प्रकाश प्रजापति द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार श्री गोविंद रावत तथा सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य श्री अतीक अली उपस्थित थे प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!