रोटरी नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण,55 मरीजों को मिलेगी नेत्र ज्योति
गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रविवार को रोटरी भवन गुना में आयोजित किया गया। नेत्र शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉ अनिल पटेल एवं चिकित्सा दल द्वारा 200 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें शुगर, वीपी जांच कर उचित परामर्श दिया ओर जरूरत मंदों को निःशुल्क चश्मे वितरण किए। जांच के दौरान 55 रोगियों का मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर श्री सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जिनको अब नेत्र ज्योति मिलेगी। इससे पूर्व शिविर का विधिवत शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष सी ए ब्रजेश अग्रवाल, वरिष्ठ रोटेरियन शिखर चंद जैन, रोटे. श्रवण एवट, श्याम गर्ग, शिविर संयोजक विकास जैन नखराली, सीपी रघुवंशी, सुरेश रघुवंशी, शंभूनाथ तिवारी, विजय अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती जी एवं रनछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। इस अवसर पर सदगुरु कैंप इंचार्ज डाल सिंह जादौन, नितेश सेन, रणवीर बघेल, संतोष नामदेव, धर्मेंद्र जादौन, नीलम जादौन, विशाल जादौन सहित रोटरी सदस्यों ने शिविर में उपस्थित रहकर नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सेवाकार्य किया। शिविर संयोजक श्री जैन ने बताया की नेत्र शिवर में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां व चश्मा वितरण के साथ-साथ उनके रुकने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क की गई।
Leave a Reply