धार:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर तिरला गांव में पथ संचलन निकाला गया। अमझेरा खंड के तिरला मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग सेकड़ो स्वयंसेवकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिला संघ चालक बाबूलाल जी , विशेष अतिथि जिला सह व्यवस्था प्रमुख संजय देवड़ा और तिरला निवासी कैलाश जी ने भारत माता, डॉ. हेडगेवार और गुरुजी के चित्रों का पूजन किया।मुख्य वक्ता संजय देवड़ा ने बताया कि संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर के मोहिते बाड़े में एक छोटी शाखा के रूप में हुई थी। उन्होंने कहा कि 2025 में संघ अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसके उपलक्ष्य में देशभर में पथ संचलन और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
देवड़ा ने संघ की 100 वर्ष की यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि इस दौरान संघ ने कई उतार-चढ़ाव देखे और तीन बार प्रतिबंध भी झेला। इसके बावजूद, संघ राष्ट्र सेवा और समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने संघ द्वारा समाज में लिए गए पांच प्रमुख संकल्पों पर प्रकाश डालाः स्वदेशी अपनाना, कुटुंब प्रबंधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य का पालन। स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि प्रत्येक घर से एक स्वयंसेवक संघ के कार्यों के लिए समय दे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में तन-मन-धन से योगदान करने का आग्रह किया, ताकि भारत को परम वैभव पर पहुंचाया जा सके।
पथ संचलन तिरला स्कुल ग्राउंड से शुरू होकर आंनद मंडल, पीपली चौक, मुख्य बाजार से होते हुए वापस संघ स्थान पर समाप्त हुआ। घोष की ताल पर कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने नगर भ्रमण किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और पूरे मार्ग को भगवा ध्वज से सजाया,इस दौरान प्रमुख रूप से विश्वास पांडे, महेश रावला, अंबालाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, अतुल राठौड़, श्याम बाबा, नितिन राठौड़, वीरेंद्र पाटीदार, राजेश जैन, रामा मुकाती, अमोल पाटीदार सहित सेकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे…. धार से बगदीराम चौहान कीरिपोर्ट
Leave a Reply