जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘‘70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी

रमाकांत वासुदेवराव मोरे बुरहानपुर

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘‘70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी

बुरहानपुर/ 1 नवम्बर, 2025/- ‘‘70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह इंदिरा कॉलोनी परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित रहा।

*दीप प्रज्वलन से किया समारोह का शुभारंभ*

जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमति अनिता यादव, अध्यक्ष श्री मनोज माने, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। समारोह में संकल्प-शपथ भी दिलाई गयी।

जिला स्तरीय समारोह में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश समग्र विकास के एक नए युग का साक्षी बन रहा है। किसान कल्याण राज्य की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत सरकार किसानों को समृद्ध और सक्षम बनाने के लिए कृषि में नवाचार, सिंचाई के विस्तार और आर्थिक संबल पर विशेष ध्यान दे रही है। यह प्रगति केवल कृषि तक सीमित नहीं है बल्कि बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी स्तंभों में भी व्यापक सुधार देखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को ‘‘मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ की शुभकामनांए देते हुए प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास के बारें में बताया।

समारोह में नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कहा कि, हमारा मध्यप्रदेश देश का समृद्धशाली राज्य है। यह कला, संस्कृति, वन्यजीव, पर्यटन, वनों, प्राकृतिक संसाधनों, नदियों इत्यादि क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है। इस अवसर पर महापौर श्रीमति माधुरी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।

इस अवसर ‘‘मध्यप्रदेश स्थापना दिवस’’ की शुभकामनाओं के साथ कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, राज्य विकास की ओर अग्रसर है, जिले में उद्योग, पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है। उन्होंने बुरहानपुर जिले सहित प्रदेश की अद्वितीय विशेषताओं के बारें में बताया।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा*

70वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। समारोह में सेन्ट थेरेसा उ.मा.विद्यालय, मेक्रोविजन एकेडमी, नेहरू मांटेसरी उ.मा.विद्यालय, सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय तथा नेपानगर जागृति कला केन्द्र के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जागृति कला केन्द्र के निदेशक श्री मुकेश दरबार एवं उनकी टीम ने ‘‘शक्तिगाथा- पॉलिथीन मुक्त भारत’’ थीम पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

*प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पोषण आहार, केले के रेशों से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन, पावरलूम, पुरातात्विक धरोहरों का प्रदर्शन इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गयी। आयोजित प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अवलोकन करते हुए सराहना की।

*लाडो अभियान- बाल विवाह रोके, बने जिम्मेदार नागरिक*

जिले में बाल विवाह के रोकथाम एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लाडो अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। यह प्रचार वाहन बाल विवाह रोकथाम के प्रति जन-जागरूकता लायेगा तथा बाल विवाह की सूचना 1098, 112, 181 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस दौरान जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी उपस्थितजनों को जानकारी दी गयी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!