राजनीति हमें सिर्फ़ शक्ति देती है जबकि समाज सेवा हमें मन की शांति देती है- जमाल सिद्दीक़ी

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

देर रात तक जज़्बा सोशल फाउंडेशन का आयोजन मिठास मोहब्बत की अपनी मोहब्बतें फैलाता रहा

हर वर्ष की तरह इस साल भी ईद के उपलक्ष्य में जज़्बा सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में ईद मिलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन समीर गार्डन, भेरुगढ़ में किया गया जिसका शीर्षक था ‘‘मिठास मोहब्बत की’’।

स्वागत भाषण इंजीनियर सरफराज कुरेशी द्वारा दिया गया जिसमें उनके द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए संस्था की गतिविधियों का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय पर्व प्रेम और उल्लास के पावन अवसर होते हैं जो हर भारतीय के लिए अपने आनंद को दूसरे के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के प्रथम भाग का संचालन श्री समीर उल हक ने एवम द्वितीय भाग का संचालन श्री नईम खान द्वारा किया गया एवं आभार श्री ज़मीर उल हक ने माना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीक़ी थे। श्री सिद्दीक़ी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वो राजनीति में हैं किंतु समाजसेवा को श्रेष्ठ मानते हैं। उन्होंने जज़्बा सोशल फाउंडेशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयं उन्हें भी इस संस्था के कार्यों को देखकर प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सनवर पटेल ने बोर्ड की कार्यप्रणाली और लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की। उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन ने अपने वक्तव्य में संस्था सदस्यों को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की। कांग्रेस नेत्री श्रीमती नूरी ख़ान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिर्फ मोहब्बत से हर समस्या का निदान संभव है। मोहब्बत में विश्वास रखने वाले व्यक्ति की कभी पराजय नहीं होती है।

इस अवसर पर उज्जैन के शहर क़ाज़ी श्री खलीकुररहमान साहब, इंदौर शहर क़ाज़ी डॉ. इशरत अली साहब, शाजापुर के क़ाज़ी श्री एहसानुल्लाह साहब ने भी सभा को संबोधित किया। शहर क़ाज़ी आगर श्री वसीउद्दीन साहब, और शहर क़ाज़ी राजगढ़ श्री सैयद निज़ाम अली विशेष रूप से उपस्थित रहे। भोपाल से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री आसिफ जकी, भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शनिस्ता जकी,इंदौर से आए उद्योगपति श्री सैयद हिफाज़त अली, उज्जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री जाहिद नूर ख़ान और तराना के सदर हाजी नन्हें खां भी मंचासीन रहे।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नागरिकों का सम्मान और अभिनंदन किया गया। इस क्रम में श्री सनवर पटेल अध्यक्ष मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड, श्री इस्माईल लहरी कार्टूनिस्ट, इंदौर, श्री कमर गौस इलेक्ट्रोनिक मीडिया भोपाल, श्री हिदायत उल्लाह खान समाजसेवी इंदौर, श्री अभय मराठे रक्तदान उज्जैन, श्री प्रेम सिंह यादव बॉडी बिल्डिंग उज्जैन, श्री असलम कुरेशी समाजसेवा इंदौर, श्री ज़ाहिद मीर पत्रकार दैनिक भास्कर भोपाल, श्री जवाहर कर्णावट हिंदी भाषा भोपाल, श्री सैयद विकार अली समाजसेवा शाजापुर, श्रीमती मेहरुन्निसा बी पर्यावरण आगर मालवा, श्री असलम खान एड राजगढ़, श्रीमती शबिस्ता जकी नेता प्रतिपक्ष भोपाल, अनीस मौलाना लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार उज्जैन, सैयद इज़हार अली मेडिकल शाजापुर, मोहतरमा रफत पयामी नेता प्रतिपक्ष मंदसौर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ श्री हाफ़िज़ सगीर ने तिलावत ए कुरान से किया। प्रख्यात शायर श्री शाह नवाज़ असीमी द्वारा नात ए पाक पेश की गई।
इस अवसर पर संस्था सदस्य सर्वश्री ज़मीर उल हक, मंसूर हुसैन, फरीद कुरैशी, सलीम देहलवी, ज़फ़र आलम अंसारी, वसीम अब्बास, डॉ अनीस शेख, डॉ. हनीफ़ राही, जावेद कुरैशी, सदाक़त अली देवास, तनवीर शेख एड देवास, इंसाफ कुरैशी एड, सादिक खान, अरशद खान, अबुल हसन, सफदर बेग, इमरान खान गोल्डन, शफीक खान, हारून नागोरी, नवाब भाई एवं नगर के सर्व श्री शकील सिद्दीकी पटवारी, रईस सिद्दीकी पटवारी, इंजिनियर विकार अहमद सिद्दीकी, नियाज़ मोहम्मद शेख, भाई रफीक कुरैशी, अब्दुल आलिम फिटवेल, इकबाल उस्मानी, शाहिद सिद्दीकी एड, मंज़ूर भाई पाकीज़ा, सैयद बिलाल, शायर हमीद गौहर, मिर्ज़ा जावेद बेग, उज्जैन मुशायरा कमेटी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!