इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
निकास चौराहे पर बिना लाइसेंसी , ओवर स्पीड गाड़ियों व ट्रिपल सवारी गाड़ियों के चालान बनाए गए
शहर के व्यस्त निकास चौराहे पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों को चेक किया गया थाना खारा कुआ निरीक्षक ओर सेंटर कोतवाली निरीक्षक ने दोनो थाने की टीम के साथ मौज़ूद रहे
चौराहे पर प्वाइंट पर बेरिकेड लगाकर ओवर स्पीड बिना लाइसेंसी, तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट वाले दो पहिया व चार पहिया को चेक किया गया साथ ही संदिग्ध वाहन को बारीकी से चेक किया गया इस प्रकार कुल 7 दो पहिया पहिया वाहन चेक किए, जिसमें तीन सवारी वाले बिना हेलमेट ओर बिना नम्बर प्लेट वालों की 66 सो रुपए की चलानी कार्यवाही
छह हज़ार से उपर से ज़्यादा के चालान बनाए गए।
जिसमे 5 बिना हेलमेट वाहन चालको के चालान बनाए गए।
निकास चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर गाड़ियों को चेक किया गया चालानी कार्यवाही के बाद
दोनो थाना प्रभारियों ने अपने अपने थाना छेत्र में टीम के साथ छेत्र का दौरा किया
छेत्रीय लोगो से सम्पर्क करके उनको आश्वासन दिया की कोई गुंडागर्दी करे तो हमे तुरंत जानकारी दे गुंडागर्दी करने वाले के।खिलाफ कार्यवाही सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे समस्त पुलिस बल मौज़ूद रहा
चालानी कार्यवाही के दौरान पुलिस के ऊपर गाड़ि के।चालान नही बनाने के लिए कई नेताओं के फोन भी आए लेकिन दोनों थाना प्रभारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का।पालन करते हुए किसी की नही सुनी ओर चलानी कार्यवाही जारी रखी
आखिर छोटी छोटी बातों पर फोन लगाने वाले ओर दबाव बनाने वाले इसी प्रकार पुलिस को कार्यवाही करने में हस्तक्षेप करेंगे तो पुलिस केसे अपना काम करेगी उज्जैन एसपी को इसके लिए कोई नियम बनाना चाहिए जिससे उज्जैन पुलिस स्वतंत्र होकर अपना काम कर सके
Leave a Reply