इरफान आंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
आज लोहार पट्टी थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं आम जनता के बीच जनसंवाद किया गया। जिसमें शहर के समस्त नगर पुलिस अधिक्षकगण एवं अनुभाग के थाना प्रभारीगण भी उपस्थित रहे। जनसंवाद में करीब 200 लोग उपस्थित रहे। जनसंवाद में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा जिनकी समस्याओं को श्रीमान द्वारा सुना जाकर उनका त्वरित निराकरण किया गया।
स्थानीय निवासी गोपाल अग्रवाल द्वारा समस्या बताई गई कि आम रोड पर कुछ लड़के बहुत तेज आवाज में बुलेट गाड़ी में पटाखे फोड़ते हैं जिससे आमजन को समस्या होती है। एवं कुछ लड़के बिना नंबर की मोटर साइकिलो से सिग्नल तोड़ते हैं। इस संबंध में हर रोज पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही है, मोटर व्हीकल एक्ट में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
शिकायतकर्ता सतीश सिंदल ने समस्या बताई कि न्यू इन्द्रानगर में कई दिनों से एक बाईक लावारिस हालत में पड़ी हैं जिसे पुलिस नहीं हटवा रही है, जिसे पुलिस द्वारा तुरंत हटवाया गया है।
सतीश सिंदल ने बताया कि शांति नगर में मां कृपा नाश्ता पाईंट के पास एवं केटीएम शोरूम के पीछे के चौराहे पर रात में कुछ लोग बैठकर शराब पीते करते हैं।उस स्थान पर चैकिंग की गई है कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है।
Leave a Reply