शेख आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
संचालिका अनीता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मां से संवाद विषय पर क्रमिक श्रंखला की शुरुआत भी की गई जिसका उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता संस्कार पैदा करना है l जिससे वे अपने माता-पिता का आदर करें उन्हें समझे ना कि उनकी उपेक्षा और तिरस्कृत कर वृद्ध आश्रम के लिए छोड़ दें lजिसकी पहली कड़ी में आज b.Ed के शिक्षक छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया था, ताकी वह आगे जाकर अपने छात्रों को माता पिता का आदर करने हेतु संवेदनशील कर सके b.Ed कॉलेज से – सीमा श्री वायो एवं कविता गुप्ता ,सोनू जसवार , राज ने कविता , गीत और बुजुर्गों से संवाद द्वारा यह व्यक्तित्व दिया है कि अपने विद्यार्थियों में संवेदन शीलता का बीज बोयेगे।इस तारतम्य में संचालिका अनीता सिंह स्वपनिल जैन किरण परिहार ज्योति परासर एवं अतिथियों द्वारा अपनी माता जी राष्ट्रपति पुरुस्कार कमला सावत एवमवृद्ध आश्रम मे रह रही सभी माताओं का स्वागत पुष्प माला से किया सभी ने आशीर्वाद दिया
साथ ही कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में शहर के आदर्श संयुक्त जैन परिवार को अभिनंदन पत्र एवं पुष्प हार एवं शाल द्वारा सम्मानित किया गया जो तीन पीढ़ी से एक साथ रह रही हैं जिसमें वरिष्ठ श्री सुभाष चौधरी संतोष चौधरी राजकुमारी चौधरी उनके बेटे हिमांशु जैन सुधांशु जैन रूपांशी जैन स्वीटी जैन को सम्मानित किया गयाअंत में ज्योति पाराशर के बेटे वैदिक पाराशर ने अपनी स्वर्गवासी दादी का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा और बिलक कर रो पड़े तो सभी की आंखें छलक गई और सभी बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और कहा कि यह है संस्कार
कार्यक्रम में पूजा मौर्य शारदा मीणा गायत्री प्रजापति राजेंद्र यादव संस्कृति संतोष मीणा का सहयोग रहा
संचालन स्वप्निल जैन ने किया आभार किरण परिहार ने व्यक्त किया।
Leave a Reply