शेख आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज एमपी खंडवा
खंडवा,बैंक ऑफ इंडिया की जावर शाखा में महिलाएं अपने खाते को आधार मोबाइल नंबर से लिंक कराने और अपने खाते की डीवीडी करवाने में परेशान हो रही है बैंक में सुबह से ही महिलाओं और उनके परिजनों की भीड़ लग रही है बैंक में स्टाफ की कमी के चलते महिलाओं को परेशानी हो रही है।
लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है। योजना के तहत घर का काम काज छोड़कर अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं बैंक में केवाईसी एवं डीवीडी कराने के लिए चक्कर लगा रही है। इससे उनकी समय पर अपने खाते से डीवीडी नहीं हो पा रही है। सोमवार को जावर बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सुबह से ही सैकड़ों महिलाओं की भीड़ डीवीडी एवं केवाईसी कराने के लिए आ गई महिलाओं की भीड़ लग गई। तपती धूप और भीषण गर्मी में अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं परेशान होती नजर आई महिलाओं ने बताया कि पूर्व में भी फॉर्म जमा कर चुके थे लेकिन बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते डीवीडी नहीं हो पाई फिर से बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
Leave a Reply