शेख आसिफ SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
सद्भावना मंच के आमने सामने कार्यक्रम में पहुंचे खंडवा के यूट्यूब कलाकार
खंडवा किशोर दा, दादाजी धूनीवाले एवं राष्ट्रीय कवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की इस साहित्यिक पावन नगरी में प्रतिभावानों की कमी नहीं है। जो आज अपनी प्रतिभा से पूरे सोशल मिडिया जगत पर अपनी विशेष छवि के साथ छाए हुए हैं और लाखों की संख्या में इनके फ्लोवर्स है। किंतु शहर उनसें एवं उनकी कलाकार से अनिभिज्ञ है, इन व्यक्तियों का परिचय आम जनता से कराना जरुरी है ताकि जिले की जनता को भी यह गर्व हो कि खंडवा जिले में भी एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद है। उक्त बात सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने मंच के कार्यक्रम आमने सामने में पहुंचे यूट्यूब कलाकारों को सम्मानित करते हुए कही। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि खंडवा नगर के होनहार युवाओं की जोड़ी जो कि अलग-अलग व्यवसाय के क्षेत्रों से सफलता की खोज कर रही हैं किंतु इनकी अदाकारी और कलाकारी ने आज इन्हे विश्व के सोशल मीडिया पर यूट्यूब के माध्यम से कामयाबी की मंजिल तक पहुंचा दिया है। जिस शहर में भी यह जाते हैं इन्हें फ्लोवर्स इनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं। इन्हें अपनी अदाकारी से जहां लाखों रूपए तो प्राप्त हो रहे है वही सुकून भी प्राप्त हो रहा है। ऐसे नगर के निमिष भंसाली, सैयद वाशिम रज़ा फोरयू, रोशन जमील फाइव स्टार, यस खाना ऑफिशियल, एमआर मिर्जा 313, एटी फाइव स्टार आजम, लियाकत फाइव स्टार, तमजीत खान फाइव स्टार आदि सद्भावना मंच के आमने सामने कार्यक्रम में पहुंचे। जहां अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में शाल, मोतियों की माला से डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, नारायण फरकले, मनीष गुप्ता, राधेश्याम शाक्य, सुरेंद्र गीते, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, डां. एमएम कुरैशी, निर्मल मंगवानी, अतुल रावत, एनके दवे, कैलाश पाटिल, सुभाष मीणा आदि सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। यूट्यूब कलाकारों ने अपनी कामयाबी का श्रेय दुनिया भर में बसे अपने फ्लोवर्स को देते हुए कहा कि हमें तो अनेक कंपनियों से कार्य करने के ऑफर्स आ चुके हैं किंतु हम हमारी पहचान किशोर कुमार की नगरी के नाम से खोना नहीं चाहते हैं इसके चलते हमने उन्हें अस्वीकार कर दिया।
Leave a Reply