इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
थाना चिमंगन छेत्र के आगर नाके पर बिना लाइसेंसी , ओवर स्पीड गाड़ियों व ट्रिपल सवारी गाड़ियों के चालान बनाए गए
शहर के आगर रोड, पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों को चेक किया गया थाना चिमंगज निरीक्षक चन्द्रिका यादव ने अपनी टीम के साथ
आगर रोड नाका प्वाइंट पर वरिकेड लगाकर ओवर स्पीड बिना लाइसेंसी, तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट वाले दो पहिया व चार पहिया को चेक किया गया साथ ही संदिग्ध वाहन को बारीकी से चेक किया गया इस प्रकार कुल 13 दो पहिया पहिया वाहन चेक किए, जिसमें 10 वाहनों के तीन सवारी 4 हज़ार से उपर से ज़्यादा के चालान बनाए गए।
3 बिना हेलमेट वाहन चालको के चालान बनाए गए।
आगर रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें 13 गाड़ियों के चालान बनाए गए।
बाद में थाना प्रभारी चन्द्रिका यादव ने टीम के साथ छेत्र का दौरा किया जिसमे रहवासियों से सम्पर्क करके गली मोहल्लों में अपराध को रोकधाम के लिए अपराधियों व गुंडे बदमाशों की जानकारी ली रहवासियों को आश्वासन दिया की कोई भी गुंडागर्दी करने वाले के।खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया
इसमे ,चिमंगज थाना प्रभारी चन्द्रिका यादव, आर,आर,चौहान, ए एसआई एमएस सेंधव ,मुकेश झाला, शैलेश योगी,श्याम वरण, लायक राम, मौज़ूद रहे
Leave a Reply