कावड़ यात्रीयो का किया बहुमान : फरियाली खिचड़ी और फलों का किया वितरण
मनावर। जिला पंचायत सदस्य एवं जैव विविधता समिति सभापति गणेश जर्मन द्वारा विभिन्न कावड़ यात्राओं का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर साबूदाने की खिचड़ी और फरियाली मिक्चर, फल फ्रूट का वितरण किया गया।
प्रतिवर्ष श्री जर्मन द्वारा श्रद्धा एवं आस्था के अनुरूप कावड़ यात्रियों का स्वागत सम्मान किया जाता हैं।
श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ को मां नर्मदा के जल से अभिषेक करने का शास्त्रोक्त विधान है। भारी तादाद में समीपस्थ ग्राम सेमल्दा स्थित मां नर्मदा से हजारों कावड़ यात्री कावड़ भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है। हर वर्ष यहां भारी तादाद में कावड़ यात्राएं निकाली जाती है।
Leave a Reply