दक्ष प्रजापति युवा समिति के तत्वाधान में सैकड़ो कावड़ियों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक बोल बम से गूंजा नगर,जगह-जगह हुआ स्वागत
मनावर / सावन सोमवार के दिन पूरा नगर बोल बम के नारों से गूंज उठा। कावड़ियों की टोली कावड़ यात्रा के माध्यम से भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए निकली और हर हर महादेव के जय घोष के साथ भगवान शिव का पूजन एवं जल अभिषेक किया।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री महाराजा दक्ष प्रजापति युवा समिति के युवाओं ने कावड़ यात्रा का आयोजन किया ।मनावर नगर के सैकड़ो प्रजापति समाज जनों ने कावड़यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। मां नर्मदा की पूजा ,अर्चना, आरती करने के पश्चात जल भर कर सेमलदा से पैदल कावड़ यात्रा आरंभ की । रास्ते में नाचते गाते झूमते बोल बम के जय कारे लगाते हुए कावड़ यात्रा मनावर की तरफ आगे बढ़ती गई। महिलाएं,बच्चे, बुजुर्ग ,जवान कावड़ यात्रा का आनंद लेते रहे। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। कांवड़ियों के लिए चाय, फलाहारी, केले, नाश्ते का प्रबंध कीया और धर्म का लाभ लिया ।
श्री महाराज दक्ष प्रजापति युवा समिति के
अध्यक्ष दीपक प्रजापत एवं सचिव गोलू प्रजापत ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह सफल तीसरा वर्ष है जो बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सेमलदा से मां नर्मदा का जल भर के मनावर बस स्टैंड से होते हुए कावड़ क्रांति चौपाटी ,मालवी चौपाटी व गणेश चौपाटी से होते हुए लालबाई फूलबाई मंदिर में एकांतेश्वर महादेव पर कावड़ यात्रियों ने जल चढ़ाया। तत्पश्चात कांवड़ियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी समिति की ओर से रखी गई है
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी नवीन प्रजापत ने देते हुए बताया की श्रावण मास में कावड़ यात्रा निकालने और भगवान शिव का पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और विशेष फल की प्राप्ति होती है। आभार अध्यक्ष दीपक प्रजापत ने माना।
Leave a Reply