वार्ड क्रमांक 20 में किया गया सफाई मित्रों का सम्मान
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन शहर को 3 से 10 लाख की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मिलने के बाद खुशी का माहौल है। आज उज्जैन शहर के 54 वार्डों में नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सफाई मित्रों का सम्मान किया। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 20 में सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मुकेश टटवाल उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि एवं क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा सहित नागरिकों ने वार्ड के सभी सफाई मित्रों का सम्मान पुष्प माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर ने संबोधित करते हुए कहां की आज यह सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार नगर निगम को नहीं पूरे उज्जैन को मिला है। यह अवार्ड शहर की जनता, सफाई मित्र, सभी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधयों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। स्वच्छता में शहर को और आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
Leave a Reply