गायत्री शक्तिपीठ मनावर द्वारा श्रावण मास में श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन विशेष अनुष्ठान कर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया ।
कौशिक पंडित कुशाग्र समाचार सेवा मनावर जिला धार मध्यप्रदेश
स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पटेल कलोनी मनावर द्वारा श्रावण मास में श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन विशेष अनुष्ठान कर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर सभी गायत्री परिजन पटेल कॉलोनी एवं नगर मनावर के शिव भक्त एकत्रित होकर वैदिक पद्धति से भगवान भोलेनाथ का सपरिवार अभिषेक किया ।
गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक श्री राकेश पुरोहित द्वारा वैदिक परंपरा अनुसार रुद्राभिषेक के माध्यम से मां गायत्री स्तवन के साथ वैदिक परंपराओं के साथ अभिषेक संपन्न करवाया।
गायत्री शक्तिपीठ मनावर में सुंदर अनुशासन और व्यवस्था के साथ अभिषेक संपन्न कराया जा रहा है ।
शेष दो सोमवार अभिषेक मे और भी भीड़ की संभावना है
अतः परिजनों को पूर्व ही रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई है,
सौजन्य से,,
*गायत्री शक्तिपीठ मनावर*
Leave a Reply