ग्वालियर में संपन्न हुआ योग कार्यक्रम एवं योग प्रतियोगिता
योग मैं बढ़ती जा रही रुचि व स्वास्थ लाभ को देखते हुए योग मैं और क्या नया परिवर्तन लाया जाए और योग का वास्तविक लाभ सुलभ तरीके से लोगों को प्राप्त हो और बच्चे योग प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कैसे भारतीय संस्कृति योग को वैश्विक स्तर पर योग प्रतियोगिता के माध्यम से भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करे और आने बाली एशियाई योगासन, वर्ल्ड योगासन प्रतियोगिता में प्रदेश के बच्चे अधिक से अधिक मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके इस उद्देश्य को लेकर ग्वालियर में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की योग प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें मुख्य अथिति देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू तोमर) एमपी बाय एसए जॉइंट सचिव श्री सचिन तिवारी, राष्ट्रिय योगासना जज योगाचार्य महेश पाल, अथिति ग्वालियर अध्यक्ष अर्पिता शर्मा, सचिव प्रशांत सिंह, चंबल संभाग प्रभारी श्रीजय किशन शामिल हुए अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें योगासन के क्षेत्र में और अधिक से अधिक योग की प्रतियोगिता को बढ़ावा देने और बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने, योग में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी भूमिका मैं लाने से संबंधित, योग से स्वास्थ्य लाभ अधिक से अधिक लोग कैसे प्राप्त करें, इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई आगामी समय में ग्वालियर संभाग में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित कराने से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी बही श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर( रामू तोमर) ने अपने उद्बोधन में कहा योग व योगासना खेल को आगे बढ़ाने के लिए हम पूरा सहयोग करेंगे जॉइंट सेक्रेटरी सचिन तिवारी ने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का काम करता है और पूरे विश्व मैं योग का परचम लेहराना है, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय योगासन जज योगाचार्य महेश पाल को उनके द्वारा योग के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया, योगाचार्य महेश पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले के बच्चे योग प्रतियोगिता में प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे जो बच्चे योगासन खेल की तैयारी कर रहे हैं उन्हें उचित मार्गदर्शन नेशनल कोच व नेशनल जजों द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिससे वह अधिक से अधिक मेडल जीतकर अपने जिले ,प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें, और उन्होंने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई-नई रिसर्च के माध्यम से और लोगों को कैसे गंभीर रोगों में लाभ मिले इस पर भी रिसर्च कार्य किये जा रहे है जिसका लाभ सभी जन मानस को बहुत जल्द प्राप्त होगा, हमारा उद्देश्य योग का लाभ प्रत्येक बच्चे प्रत्येक घर-घर और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है,इस अवसर पर डॉ योगेंद्र कुशवाह, योगेंद्र राजावत, दीपा जादोंन, संजू शर्मा, सुजीत पाल, रिचा राठौर, अभिलाश सिलावट आदि सदस्य उपस्थित रहे,
Leave a Reply