नगर परिषद न्यूटन चिखली में स्वच्छता मित्रों और फील्ड कर्मचारियों को बरसाती वितरण
नगर परिषद न्यूटन चिखली में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा निकाय में कार्यरत स्वच्छता मित्रों और फील्ड पर कार्य करने वाले राजस्व, जलप्रदाय एवं विद्युत शाखा के कर्मचारियों को बरसात से सुरक्षा हेतु बरसाती प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति अनुपमा हेमन्त राय ने कहा कि निकाय में पदस्थ समस्त कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन से अपना कार्य कर रहे हैं और बरसात में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से यह बरसाती प्रदान की गई है।
*कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है वर्तमान परिषद्*
अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान परिषद् कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है और कर्मचारियों से अपेक्षा करती है कि वे भी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें और जनता की कसौटी पर खरा उतरें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने भी कर्मचारियों को पूरी लगन के साथ अपना कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और आगामी बरसात के दिनों में नगर की सफाई, बिजली और पानी की मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से चलाने हेतु रूपरेखा बताई।
*बरसाती वितरण का उद्देश्य*
बरसाती वितरण का उद्देश्य कर्मचारियों को बरसात के मौसम में सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से कार्य करने में मदद करना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें और नगर की मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से चल सकें।
Leave a Reply