खेतों में सिंचाई की 11 मोटर के तांबे के तार काटकर ले गए चोर सिंचाई के अभाव में फसलों का हो रहा नुकसान

खेतों में सिंचाई की 11 मोटर के तांबे के तार काटकर ले गए चोर सिंचाई के अभाव में फसलों का हो रहा नुकसान

मनावर। यहां से 17 किलोमिटर दूर ग्राम साततलाई में 8 किसानों की 11 मोटर के तारों को काटकर चोर ले गए क्षेत्र में मोटर चोरी की वारदात बढ़ गई जिससे किसान परेशान हो रहे है।

गत दिनों साततलाई के पास ग्राम गांगली में नर्मदा नदी किनारे खेतों की सिचाई के लिए लगाई गई 11 मोटरों के तार काटकर चोर ले गये। जिसकी अनुमानित कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

बताया जाता है कि सभी मोटरें 10 हार्स पावर की है। किसान विश्वजीत राजपुत की 3 मोटर, गोपाल चोयल की 2 मोटर, चिंतन जाट, विवेक पंचाल, संजय मानकर, भरत सेन, प्रदेश जाट, रुपेश जाट, की एक_ एक मोटर के तार काटकर चोर ले गए!

किसान गोपाल चोयल ने कहा कि इस समय मक्का, सोयाबिन, गन्ना, केला, और सब्जीयो की फसल की सिंचाई चल रही है। चोरों ने सभी मोटरों के ताबें के तारों को काटकर तार की चोरी की गई और मोटर को क्षतिग्रस्त कर वहीं फेंक गए। तारों की चोरी होने से फसलों की सिंचाई व्यवस्था बूरी तरह प्रभावित हो गई!

स्थानीय किसानों का कहना है कि नर्मदा नदी के किनारें सिंचाई की मोटरों से तारों की चोरी की घटना कोई पहली बार नही हुई। चोरी की घटनाएं लगातार क्षेत्र मैं बढ़ती जा रही है! चोर अधिकतर देररात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है!

पुलिस अभी तक इन्हें पकड़ नही पाई। शनिवार को किसानों ने मनावर पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सिंघाना पुलिस सुबह 11 बजे मौके पर पहूंची और मौका पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर चोरों का पता लगा रही हैं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!