शासन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान तो ग्रामीणों ने स्वयं भरे पुल पर गड्ढे
आज ग्राम लहरघाट में ग्रामीण युवाओं द्वारा सिंध नदी पर बने पुल पर एक सराहनीय कार्य किया, सिंध नदी के पुल बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे और इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई , हम आपको बताना चाहेंगे कि लहरगाट गांव से जिले की प्रमुख नदी सिंध नदी लगी हुई है और ये पुल दो जिले के साथ साथ दो प्रदेश को भी जोड़ता है इस पुल के शुरू बात में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जो किसी दिन बड़े हादसे का रूप भी ले सकते थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रही थी , इसी को देखते हुए आज ग्रामीण लोगों ने स्वयं फावड़ा तगड़ी उठाकर उन गड्ढों को भरा जिससे आने जाने वाले वाहन या लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े वाहन आसानी पूर्वक पुल को पार कर सके,ओर कोई बड़ा हादसा न हो ,हालांकि ये अस्थाई कार्य है परंतु शासन ने इन गड्ढों की ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
Leave a Reply