हक की लड़ाई, शांति और स्वाभिमान के साथ: गुना में दिव्यांगों का अनोखा प्रदर्शन शुरू
जिले में रविवार को दिव्यांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर नौ दिवसीय स्वाभिमान प्रदर्शन की शुरुआत की। अनोखे अंदाज में वे कलेक्टर निवास के बाहर पहुंचे और कहा—“या तो कलेक्टर हमें भोजन कराएं, या हम उन्हें बना कर खिलाएं।” सुरक्षा कारणों से बंगले के अंदर प्रवेश नहीं मिलने पर वे बाहर ही शांतिपूर्वक बैठ गए। सूचना पर एसडीएम शिवानी पांडे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दिव्यांगों को कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में ले जाया गया। वहां भोजन की व्यवस्था की गई और कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुनीं व समाधान का आश्वासन दिया।
यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है, जिसमें दिव्यांग संवाद और सहभोज के माध्यम से अपने अधिकारों की मांग रख रहे हैं। प्रमुख मांगों में पेंशन ₹600 से बढ़ाकर ₹1500 करने, बस किराए में प्रभावी छूट, बिजली बिल माफी, दिव्यांग आयोग का गठन और स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक ऋण शामिल हैं। अब यह अभियान जनप्रतिनिधियों के निवासों की ओर बढ़ेगा, जहां वे भोजन के साथ अपनी बातें साझा करेंगे।
Leave a Reply