बूढ़े बालाजी पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वह रही हे धर्म की गंगा , जाति-पंत से ऊपर उठकर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें: पं. प्रदीप शर्मा
*षष्ठम दिवस की भागवत कथा में भाजपा नेता विकास जैन ने की व्यास पीठ की पूजन अर्चन*
गुना। बूढ़े बालाजी स्थित भोला चोक में श्री महाकाल सेवा समिति गुना द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के षष्टम दिवस पर श्री धाम वृन्दावन से पधारे राष्ट्रीय कथा व्यास , श्रद्धेय पं. प्रदीप शर्मा जी ने भगवान श्री कृष्ण और माता रुक्मणी के विवाह का भावपूर्ण वर्णन किया एवं रुक्मिणी विवाह धूम धाम से मनाया गया जिसमें सभी श्रद्धालु , भक्ति-भाव से विभोर होकर झूम उठे !! ओर कथा के दौरान श्रोताओं ने मंत्रमुग्न होकर कथा का श्रवण किया। इसी के साथ ही छठे दिन की कथा में भाजपा नेता विकास जैन नखराली ने कथा में सम्मिलित होकर पूज्य महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया एवं व्यास पीठ की पूजन अर्चन के साथ ही कथा प्रसंगो का वर्णन सुना।
श्रीमद भागवत कथा में पंडित प्रदीप शर्मा ने कहा कि समस्त सनातनी हिन्दू समाज को , भाई-भाई के आपसी प्रेम की शिक्षा दी और परिवार सहित मिल जुलकर रहने एवं आपसी भाईचारे का सन्देश दिया !महाराज जी ने सभी श्रद्धालुओं से आवाहन किया की हम सभी जाति-पंत से ऊपर उठकर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें , तभी राष्ट्र और धर्म की रक्षा हो सकेगी !!
कथा व्यास ने कहा कि पुण्य सफल होने पर श्रीमद् भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने से सभी पुण्य सफल हो जाते हैं और पाप नष्ट हो जाते है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी भी एक नेक कार्य को पूरी लगन और मन से करना चाहिए जिससे खुद का मन प्रफुल्लित हो। इस अवसर पर महाकाल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply