उज्जैन थाना महाकाल पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन थाना महाकाल पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

▪️पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली राहुल देशमुख तथा थाना महाकाल प्रभारी गगन बादल द्वारा थाना महाकाल क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित विद्यालयों में जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किए गए

1. शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मदार गेट, उज्जैन

2. शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, नलिया बाखल, उज्जैन

3. शासकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय, सखीपुरा क्रमांक 2, उज्जैन

4. शासकीय मराठी प्राथमिक विद्यालय, सखीपुरा, उज्जैन

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को नशे के दुष्परिणामों, इसके सामाजिक एवं पारिवारिक प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें नशे से दूर रहने, अपने आस-पास यदि कोई नशे की गतिविधि होती दिखे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने एवं समाज में नशा विरोधी वातावरण निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया।

▪️कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी अधिकारियों द्वारा दिए गए एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए उपयोगी सुझाव साझा किए गए। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को “नशा नहीं करने एवं नशे के खिलाफ आवाज उठाने” की शपथ भी दिलाई गई।

यह जागरूकता अभियान उज्जैन जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों, जनसमूह एवं विभिन्न समुदायों में जारी रहेगा, जिससे समाज में नशे के विरुद्ध एक सशक्त एवं सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके।

*🔹जिला पुलिस उज्जैन जनसामान्य से अपील करती है कि वे नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं समृद्ध समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!