मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम छठवीं प्रस्तुति 14 वी प्रस्तुति शुक्रवार दिनांक 1 अगस्त 2025 को
मैहर मां शारदा की पावन नगरी एवं संगीत संम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खाँ साहब की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुये नवोदित कलाकारों कों मंच देने का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी, *MAIHAR MUSIC ÅTALÅ ÅRT CITY (MAA)* के तत्वाधान में 01 जुलाई 2024 दिन सोमवार से प्रारंभ किया गया था। जिसकी चौदहवीं प्रस्तुति *मैहर म्यूजिक* 1 अगस्त 25 दिन शुक्रवार शासकीय संगीत महाविद्यालय परिसर* में सायं काल 7:00 बजे से 9:00 बजे तक संपन्न होगी। शास्त्रीय संगीत के इस कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुती दे सकेंगे। साथ में *अटाला आर्ट* के तहत घर की अनउपयोगी वस्तुओं से निर्मित कलाकृति की प्रदर्शनी भी शासकीय संगीत कॉलेज परिसर में लगाई जाएगी। इस हेतु कलाकार अपने आवेदन बायोडाटा के साथ दिनांक 25 जुलाई 2025 तक संगीत महाविद्यालय मैहर में प्रभारी श्री अनिल कुमार जायसवाल, सहायक व्याख्याता (मोबा. 7987274350) के पास जमा कर सकते हैं। जिन कलाकारों की प्रस्तुतियां हो चुकी हैं, वह भी नए सिरे से कुछ नए संकलन के साथ पुनः आवेदन करने के पात्र होंगे, मैहर घराने को जीवंत बनाने एवं विद्या की देवी माँ शारदा की नगरी को संगीत मय बनाने हेतु जिला प्रशासन की अनूठी पहल पर उक्त शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 01 तारीख को किया जा रहा है । शास्त्रीय संगीत के इस नियमित मासिक कार्यक्रम के अवसर पर नवोदित कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु आप कला प्रेमी रसिक जन ईस्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित है।
Leave a Reply