जिला मैहर के अमरपाटन से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने
अमरपाटन के पुरानी बस्ती कोरियान *मोहल्ले के जमील नाम के एक मुस्लिम युवक ने गाय को और उसके बछड़े को लाठी डंडों से जमकर पीटा ,जब पेट नहीं भरा तो गाय की आंख में सूजा डाल कर उसकी आंख फोड़ डाली*
*इस घटना के बाद जिले के गौ रक्षकों मे आक्रोश अखिल भारत हिंदू महासभा गौ रक्षक जिला अध्यक्ष मैहर आनंद तिवारी ने संबंधित थाना में उचित कार्यवाही हेतु माँग की। व दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले जिस से ऐसे अमानवीय कृत्य दोबारा करने की हिम्मत न हो बेधर्मियों की।*
Leave a Reply