उज्जैन पुलिस थाना खाराकुआ द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्रों को दिलाई गई नशा न करने की शपथ
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस महानिदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नार्कोटिक्स) के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर एक प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।*
इसी क्रम में आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख के मार्गदर्शन में थाना खाराकुआं पुलिस द्वारा लोकमान्य तिलक विद्यालय, पान दरीबा में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी खाराकुआं राजकुमार मालवीय व थाना खाराकुआं की पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के उद्देश्य, महत्व एवं समाज पर इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। *इस अवसर पर नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने गंभीरता से देखा और समझा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बच्चों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह के दौरान छात्रों में नशा मुक्ति को लेकर विशेष उत्साह एवं जागरूकता देखी गई।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षकगणों द्वारा उज्जैन पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई एवं आश्वासन दिया गया कि वे भविष्य में भी छात्रों को नशे से दूर रखने हेतु निरंतर सहयोग प्रदान करेंगे।
उज्जैन पुलिस द्वारा ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे भी विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि उज्जैन को नशा मुक्त जिला बनाया जा सके।
Leave a Reply