उज्जैन थाना देवासगेट पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शासकीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया नशे के विरुद्ध संदेश
उज्जैन थाना देवासगेट पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शासकीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया नशे के विरुद्ध संदेश
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिदेशक महोदय तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय (नार्कोटिक्स) के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर प्रदेशव्यापी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत थाना देवासगेट, उज्जैन द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हीरा मिल की चाल में स्कूली विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालकों को बाल्यकाल से ही नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “नशे के दुष्परिणाम” एवं “नशे से दूरी है जरूरी” विषयों पर सारगर्भित एवं प्रभावशाली चित्र बनाकर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि थाना देवासगेट के पुलिस स्टाफ द्वारा भी बच्चों के साथ बैठकर चित्रकला में भाग लिया गया, जिससे बच्चों में आत्मीयता की भावना जागृत हुई एवं पुलिस और समाज के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा। आयोजन के अंत में बच्चों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस प्रकार थाना देवासगेट द्वारा नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान को जनसामान्य, विशेषतः बच्चों के बीच सृजनात्मक तरीके से पहुंचाया गया, जो अभियान की प्रभावशीलता को दर्शाता है।
जिला पुलिस उज्जैन द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के रचनात्मक आयोजनों की श्रृंखला आगे भी निरंतर जारी रहेगी
Leave a Reply