*रामनगर खोखला गांव में पेयजल की भीषण दिक्कत , गांव के लोग बीच रास्ते में कमर से ऊपर भरे पानी से घुसकर दल्लन बीहड़ से लाते हैं पीने का प्रदूषित पानी।
मझगवां मुख्यालय से महज 20 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत मलगौसा के रामनगर खोखला गांव में बरसात के इन दिनों में पेयजल की भीषण दिक्कत है ग्रामवासियों को गांव से 2 किलो मीटर दूर दल्लन बीहड़ से प्रदूषित पीने व घर निस्तार के लिए पानी लाना पड़ रहा है। जिसके पानी पीने से बच्चों में फुड़िया-फुंशी व त्वचा रोग जैसी संक्रामक बीमारियों के होने का असर शुरू हो गया है, दरअसल यहां लगा ट्यूबवेल करीब 15 दिनों से बिगड़ा हुआ है, जिसके कारण ये समस्या उत्पन्न हो गई है।
Leave a Reply