श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत चतुर्थ संध्या में मध्यप्रदेश के सागर के दिव्यांगों द्वारा प्रस्तुत मौनिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा

इरफान अंसारी उज्जैन

श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत चतुर्थ संध्या में मध्यप्रदेश के सागर के दिव्यांगों द्वारा प्रस्तुत मौनिया नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा

उज्जैन श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन सायं 06 से 08 बजे तक आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के चतुर्थ दिवस की प्रस्तुति में वसुन्धरा लोककला कृषक शिक्षण संस्थान रहली जिला सागर के द्विव्यांग बच्चों की मोनिया लोकनृत्य की प्रस्तुति संस्थान के संयोजक डाॅ.उमेश वैद्य के निर्देशन में हुई।

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित लोक नृत्य नाटिका मौनिया नृत्य का सृजन भगवान श्री कृष्ण ने 5200 वर्ष पहले किया था। भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर दृष्टि डाली जाए तो उनकी प्रत्येक लीला का सामाजिक एवं आध्यात्मिक पक्ष रहा है इस नृत्य का सृजन भी गोवंश को बचाने के लिए और गोवंश की महत्ता समाज में प्रतिपादित करने के लिए सृजन किया। इस नृत्य में श्रीमद् भागवत गीता का भी संदेश है।

इस नृत्य दल में अधिकांश

कलाकार दिव्यांग है जो सामाजिक समरसता का प्रतीक है एवं दिव्यांग रहकर भी अपनी कला एवं संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रस्तुति मेें सभी कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की लीलाओं व महाभारत की कथाओं पर आधारित बुंदेली शैली में मौनिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी । जिसमे भगवान शिव के गोपी रूप नृत्य, कालिया मर्दन प्रसंग आदि की प्रस्तुति दी गई।

जिसमें डाॅ.उमेश वैद्य के अतिरिक्त मनीराम अहिरवार, सन्नू बंसल, भगवानदास बंसल, गणेश कुर्मी, इन्द्राज पटेल, रामजी कुर्मी, घनश्याम अहिरवार, नीतेश ठाकुर, संतोष पाल, लक्ष्मण कुर्मी, ब्रजेश अहिरवार, भागचंद कुर्मी, सौभित वैद्य, हुकुम सुपत, पंकज जारोलिया आदि ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य जी पीठाधीश्वर रामानुजकोट आश्रम एवं पं.श्री लोकेन्द्र व्यास अध्यक्ष,पुरोहित समिति श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन द्वारा किया।

दीपप्रज्जवलन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के डिप्टी कलेक्टर एवं उप प्रशासक श्री एस.एन. सोनी एवं श्रीमती सिम्मी यादव द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे सभी कलाकारों एवं सहयोगी कलाकारों का दुपट्टा, प्रसाद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच संचालन डॉ. रमेश शुक्ल द्वारा किया गया।

*18 जुलाई 2025 को उज्जैन के अरूण कुशवाह, वैभव भावसार व हर्ष यादव के तबला त्रिवेणी की प्रस्तुति व उज्जैन की सुश्री अदिती जोशी के भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री महाकाल महालोक परिसर में सप्त ऋषियों की मूर्ति के समीप स्थित मंच पर सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रस्तुतियाॅं दी जाएगी।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!