अमरपाटन में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से छिन जाती परिवार की खुशियां,जिस अजन्मे बच्चे को कोख में मरा बताया उसका प्रायवेट अस्पताल में जन्म हुआ
अमरपाटन में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से छिन जाती परिवार की खुशियां,जिस अजन्मे बच्चे को कोख में मरा बताया उसका प्रायवेट अस्पताल में जन्म हुआ
मैहर जिले के चकरा गांव की गर्भवती महिला दुर्गा द्विवेदी उम्र 24 वर्ष को सोमवार और मंगलवार की देर रात्रि करीब 2 बजे प्रसव पीड़ा होने पर अमरपाटन सिविल ले जाया जाता है जहां डॉक्टरों ने प्रसूता की जांच की और बोले कि बच्चे की धड़कन नहीं मिल रही है और उसे जिला चिकित्सालय सतना रेफर कर दिया। उसके बाद प्रसूता के परिजन उसे डिलीवरी ले लिए बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सतना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
सतना जिला अस्पताल में प्रसूता की लेवर रूम में गायनोकॉलोजिस्ट द्वारा जांच की गई. सोनाग्राफी करवाई गई और करीब 2 घंटे बाद प्रसूता के परिजनों को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जवाब दे दिया कि प्रसूता के पेट में बच्चे की मौत हो गई हैपरिजन सरकारी डॉक्टरों का जवाब सुनकर कुछ देर के लिए टूट गए प्रसूता ने भी हिम्मत नहीं हारी और परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने महिला की फिर से सोनोग्राफी जांच कराई जिसमें यह सामने आया कि प्रसूता के पेट में पल रहा मासूम जीवित और पूरी तरह स्वस्थ है,सामने आई इस खबर से सरकारी स्वस्थ व्यस्था पर सवाल खड़े हो गए है।
Leave a Reply