जिला पंचायत मुख्या कार्यपालन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण 02 शिक्षक मिले अनुपस्थित, शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Sj News रायसेन संवाददाता अवनीश शर्मा ✍️

जिला पंचायत मुख्या कार्यपालन अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण 02 शिक्षक मिले अनुपस्थित, शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा आज सांची विकास खण्ड के प्राथमिक शाला सतकुण्डान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां पर 2 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। परन्तु स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले जो शिक्षकों का स्कूल आने का इंतजार कर रहे थे ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन शिक्षक भले ही न आये परन्तु छात्र-छात्राएं प्रतिदिन स्कूल आते है। और मध्याह्न भोजन करके वापस चले जाते है, कक्षा-4 में अध्यरनरत छात्र और कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा सर और मेडम बनकर पहाड़ा, गिनती, बारहखड़ी आदि छात्रों को पढ़ाते हुए देखा गया बातचीत में अन्य छात्रों ने बताया कि शिक्षक न आने पर इन दोनों के द्वारा सर मेडम बनकर बच्चों को पढ़ाया जाता है। स्कूल में पदस्थ शिक्षकों सुश्री शिखा सिंह (प्रा.शाला गोपीसुर सतकुण्डा), जरीन फातिमा माध्यमिक शिक्षक (मा.शाला सेहतगंज), श्री सौरभ कुमार (प्रा.शाला गोपीसुर सतकुण्डा) को नोटिस जारी कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। संबंधित शिक्षकों पर शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं अनियमित्ता बरतने एवं वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों की अवहेलना किया जाना पाये जाने तथा शासकीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं सिविल सेवा के अंतर्गत लापरवाही को देखते हुए शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  इसी पंचायत के महादेव पानी के पास स्थित माध्यमिक शाला गोपीसुर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सभी शिक्षक और अतिथि शिक्षक उपस्थित मिले । विघालय में 3 कक्ष है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है । शिक्षकों की नियमित उपस्थिति से प्रतिदिन छात्र उपस्थित होते है । अतिथि शिक्षक द्वारा वि़द्यालय के प्रांगण में पेड़ के नीचे कक्षाएं लगाई जा रही है। जिससे शाला में कक्ष कम होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शासन स्तर पर उचित कार्यवाही के निर्देश भी जारी किये गये है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!