खरगोन व जैतापुर शिवडोला यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस व शिवडोला समिति की अहम बैठक आयोजित

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

खरगोन व जैतापुर शिवडोला यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस व शिवडोला समिति की अहम बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुई शिवडोला समिति की अहम बैठक

खरगोन की सिद्धनाथ मंदिर और जैतापुर की शिवडोला समिति के सदस्य व आयोजक रहे मौजूद

पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन में आयोजित की गयी बैठक

     प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी थाना कोतवाली खरगोन क्षैत्रान्तर्गत 11 अगस्त 2025 एवं थाना जैतापुर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 27 जुलाई 2025 को निकलने वाले शिव डोला चल समारोह को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रुम खरगोन में मीटिंग आयोजन किया गया।

   बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल, एसडीएम खरगोन श्री श्री बीएस कलेश, एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे, नगर पालिका सी.एम.ओ. श्रीमती कमला कौल, थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन श्री बी.एल.मंडलोई, थाना प्रभारी यातायात खरगोन श्री रमेश सोलंकी, थाना प्रभारी जैतापुर श्री सुदर्शन कलोसिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस स्टाफ के साथ शिव डोला कमेटी के अध्यक्ष श्री नवनीत भण्ड़ारी, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, सचिव विनित महाजन, सचिव रविधारे व अन्य शिवडालो कमेटी के गणमान्य सदस्य व नागरिक मौजूद रहे।

बैठक में शिवडोले संबंधी कई विषयों पर चर्चा की गयी। जिसमे समारोह के दौरान लगने वाले सभी स्टालों की जानकारी जिसमे स्टाल संचालकों के नाम, पता और मोबाइल नंबर की सूचि समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। सम्बंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी। समारोह में किसी भी प्रकार के भड़काऊ या आपत्तिजनक गाने के बजाने पर सख्त रोक रहेगी बजने वाले धार्मिक संगीत/गानों की सूचि व रिकॉर्डिंग थाने पर उपलब्ध कराई जाएगी। डी.जे. साउंड के उपयोग में उच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रहेगा। बड़े डीजे प्रतिबंधित रहेंगे। झांकियों, नृत्य दलों, अखाड़ा दलों एवं अन्य सांस्कृतिक समूहों के आयोजक अपने दल के सदस्यों की जानकारी शिवडोला समिति, एसडीएम व थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएंगे। बड़े ट्राले पर झाकियां नहीं बनेगी, झांकियां 16 फिट तक की ऊंचाई तक ही बनेगी ।

     समिति के सदस्यों कद्वारा चल समारोह को समयानुसार मार्ग में आगे बढ़ाया जाए। चल समारोह सुबह 9 बजे सिद्धनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे तक बावड़ी बस स्टैंड पहुँचेगा। जहाँ से मुख्य यात्रा 1 बजे तक शुरू हो जाएगी। झाकियां/नृत्य दल इसमें पहले ही आगे बढ़ना शुरू कर देंगे। समारोह के अंतर्गत झांकियाँ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रहेंगी और स्टॉल मुख्य मार्ग से हटकर लगाए जाएंगे, जिससे की यातायात प्रभावित नहीं हो। एम्बुलेंस, दमकल, पुलिस-प्रशासन के वाहनों को निकलने के लिए मार्ग दिया जायेगा।स्टाल के पास लगे डस्टबिन में ही सामग्री/कचरा फेंका जाये मुख्य मार्ग पर नहीं। स्टाल लगाने वाले व्यक्ति बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन प्राप्त करे व बिजली के करंट से सुरक्षा की व्यवस्था करे। स्टाल के मंच की सुरक्षा व बांस की बेरिकेडिंग की जिम्मेदारी स्टाल लगाने वाले व्यक्ति की होगी। शराब पीकर आने वाले, नशा करने वाले व्यक्तियो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति कड़ा, कटर, हथियार आदि लेकर घूमता हुआ पाया तो सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक झांकी नृत्यदल के वाहन में वोलेंटियर शिवडोला समिति उपलब्ध कराएगी और पुलिस सुरक्षा कर्मचारी भी उसमे बैठेंगे ।

   बैठक में सभी विषयों पर पुलिस-प्रशासन एवं समिति के सदस्यों के बीच सर्वसम्मति बनी । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इन निर्देशों एवं सुझावों का पूर्ण समर्थन करते हुए इस पहल की सराहना की । साथ ही यह निर्णय लिया गया कि शिवडोला चल समारोह को शांति, समरसता एवं परंपरागत गरिमा के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा । समिति ने आश्वस्त किया कि वे पुलिस-प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। वहीं प्रशासन ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। बैठक का समापन सद्भावना, सहयोग एवं सांस्कृतिक एकता के संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर चल समारोह को सफल बनाने का संकल्प लिया गया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!