विधायक सेना महेश पटेल की पहल पर छात्रावासों में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न 149 जरूरतमंद और योग्य बच्चों को मिला छात्रावासों में प्रवेश
उदयगढ़ जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक के दौरान क्षेत्र के कन्या आश्रम और बालक छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल की पहल और उपस्थिति में 13 छात्रावासों में कुल 149 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।
चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता रखी गई। सर्वप्रथम विकलांग, अनाथ और अत्यंत गरीब बच्चों को प्राथमिकता दी गई, उसके बाद शेष सीटों पर मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया गया।
विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने कहा:
“हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। हमने यह सुनिश्चित किया है कि चयन प्रक्रिया में केवल योग्यता और वास्तविक ज़रूरत को महत्व दिया जाए, न कि किसी प्रकार की सिफारिश या दबाव को।”
विधायक ने आगे कहा कि हर वर्ष सीमित सीटों के कारण कई जरूरतमंद बच्चों को छात्रावासों में प्रवेश नहीं मिल पाता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि:
“मैं स्वयं छात्रावास संचालकों से लिस्ट लेकर विजिट करूँगी और वहीं बच्चे मिलने चाहिए जिन्हें चयनित किया गया है। साथ ही मैं सरकार से छात्रावासों की सीटें बढ़ाने की मांग करूँगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को समान अवसर मिल सके।”
चयन प्रक्रिया में पहली बार किसी प्रकार की राजनीतिक या व्यक्तिगत सिफारिश को दरकिनार कर पूर्णत: पात्रता और अंकों को आधार बनाया गया। इस पहल की न केवल अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की, बल्कि स्थानीय जनता ने भी इसका स्वागत किया।
बैठक में जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंचगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता की प्रशंसा की।
Leave a Reply