बेबस हुए रक्षक,नजारा है कोतवाली के पीछे पुलिस आवासीय कालोनी का जहां हालात चिंता जनक है
लोगो के घरों में पानी घुस रहा है। आपको बता दे इस क्षेत्र में वर्षों से जल भराव की स्थिति निर्मित होती आ रही है लेकिन आजतक समाधान न होना प्रशासनिक अक्षमता का कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। हम सभी को सुख की नींद सुलाने वाले आज बेचैन है इस विषम परिस्थित में कैसे सेवा देंगे बड़ा सवाल है। देखिए सीएमओ साहिबा अपना कमाल फाइलें सरकाने से समस्या का समाधान नहीं होगा जमीन में आइए हालात देखिए काम करिए।*
Leave a Reply