नीमढाना में दर्दनाक हादसा: झरना खदान में लोहा चोरी के दौरान मजदूर की मौत
छिंदवाड़ा – दमुआ नीमढाना के झरना खदान क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां लोहा चोरी के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर ऊपर छत से लोहा निकाल रहा था, तभी अचानक छत उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पुलिस थाना दमुआ के अंतर्गत हुई है।
*सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद नहीं बचा पाए जान*
बताया जा रहा है कि झरना खदान में सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे, लेकिन इसके बावजूद भी यह हादसा हुआ। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
*पुलिस जांच में जुटी*
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोहा चोरी के लिए मजदूर कैसे पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था में क्या चूक हुई।
*मजदूर की मौत से परिवार में मचा कोहराम*
मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग शोक में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
*संबंधित खबरें*
इस तरह की घटनाएं अक्सर सुरक्षा उपायों की कमी और लापरवाही के कारण होती हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण लोगों की जान गई है।
Leave a Reply